Tuesday, March 30, 2010

देश में योग्य जवानी की कीमत क्या?

निश्चित रूप से यह एक यक्ष प्रश्न है की देश में योग्य जवानी की कीमत क्या है ?
आज देश से प्रतिभा वान लोगो का पलायन हो रहा है अथवा प्रतिभा वान लोगो की  सक्रिय संख्या मैं कमी आ रही है, आज का युवा यह  निर्णय नहीं ले पा रहा है की वह खुदा की  दी प्रतिभा को निखारे या बेरोजगारी की तोहमत से अपने आप को महफूज रखे ? जन संख्या की बाढ़ मैं जाने या अनजाने मैं पैदा एवं पनपे हजारों युवा उप भोक्ता वादी वक्त के तकाजे से अपने को बचा नहीं सके और जरूरतों एवं इच्छाओं को पूरा करने के लिए सामाजिक बुराइयों का सिकार हो रहे है !

1 comment:

  1. There is should be a quta for youth in indian politics.Each n every youth must be ENTERPRANOUR.

    NARENDRA KUMAR MUWAL
    MBA IIISem.(ECB)

    ReplyDelete